बिहार के दरभंगा में पति की दूसरी marriage से नाराज पत्नी ने 4 सदस्यों को जिन्दा जलाया, दो की मौत

पटना/दरभंगा, 14 मई (हि.स.)। बिहार में दरभंगा जिले के सुपौल बाजार स्थित शेखपुरा मोहल्ले में पति की दूसरी marriage से नाराज एक विवाहिता ने शनिवार की सुबह परिवार के चार लोगों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इसमें झुलसने से महिला और उसकी सास की मौत हो गयी, जबकि उसका पति और सौतन घायल हैं। इन दोनों को इलाज के लिए पहले स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीएमसीएच) रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच में इन दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।मृतकों में बीबी परवीन (35) व उसकी सास रुफैदा खातून (45) हैं।
पुलिस के मुताबिक शेखपुरा मोहल्ला निवासी प्लम्बर मिस्त्री खुर्शीद आलम ने 10 साल पहले गांव में ही बीबी परवीन से marriage की थी। संतान नहीं होने पर दो साल पहले खुर्शीद ने पड़ोस के गांव में रोशनी खातून से दूसरी marriage की।
बीबी परवीन दूसरी marriage का शुरू से ही विरोध कर रही थी। उसने अपने पति खुर्शीद को कई बार चेतावनी दी थी कि इसका अंजाम बुरा होगा। इसे लेकर दोनों के बीच पूर्व में भी कई बार विवाद हुआ था।
Swiggy अब ड्रोन से पहुंचाएगा घर घर किराना, इन शहरों में शुरू होगा ट्रॉयल
शनिवार की सुबह बीबी परवीन ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू की। थानाध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।