डबल एरबेग के साथ धूम मचाने आ गयी है Mahindra Bolero बोलेरो,जानिए फीचर्स

डुअल एयरबैग के साथ छपी नई Mahindra Bolero , जानिए 1 जनवरी 2022 से देश में सभी कारों के लिए डुअल एयरबैग अनिवार्य कर दिया गया है और ऐसे में घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपनी लोकप्रिय एसयूवी बोलेरो को अपडेट किया है। सभी स्टैंडर्ड वेरिएंट पर डुअल एयरबैग लगाए गए हैं। अब आम आदमी की SUV Mahindra Bolero पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई है.
पहले केवल बोलेरो में ड्राइवर के लिए एक ही एयरबैग होता था। महिंद्रा ने चुपके से अपनी बोलेरो को अपडेट और लॉन्च कर दिया है। हम आपको Mahindra Bolero के डुअल एयरबैग वेरिएंट की कीमत और फीचर्स समेत सारी जानकारी देते हैं.

कीमत 9.86 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा बोलेरो छोटे शहरों में काफी लोकप्रिय है। अब 2022 Mahindra Bolero को 3 ट्रिम स्तरों B4, B6 और B6 Opt में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 8.85 लाख रुपये से 9.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) के बीच है। डुअल एयरबैग के आने से बोलेरो के सभी वेरिएंट की कीमत पहले की तुलना में 14,000 रुपये बढ़कर 16,000 रुपये हो गई है। सफेद, चांदी और भूरे रंग के विकल्पों में उपलब्ध, नई महिंद्रा बोलेरो दोहरे एयरबैग के साथ धूम मचाती है। हम आपको बता दें कि महिंद्रा बोलेरो का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल इसी साल लॉन्च किया जाएगा, जिसमें बेहतर लुक्स और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।

पावर और फीचर्स
फिलहाल Mahindra Bolero की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर mHawk75 3 सिलेंडर इंजन है, जो 75bhp की पावर और 210Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस SUV को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है.

इसे भी पढ़े- नई Alto k10 देखने में Swift और Celerio जैसी,ज्यादा फीचर्स और स्पेस,इस महीने होगी लॉचिंग,जानिए कीमत
औक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी के अलावा, ब्लूटूथ इनेबल्ड म्यूजिकल सिस्टम, मैनुअल एसी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पावर स्टीयरिंग, कीलेस एंट्री, एबीएस ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट समेत कई खास फीचर्स हैं। हम आपको बता दें कि महिंद्रा बोलेरो नियो भी भारत में बिकती है, जिसकी कीमत 8.99 लाख रुपये से 11.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।