Close

महंगाई के खिलाफ लड़ाई जारी, ब्याज दरों में बदलाव हमारे कंट्रोल में नहीं: आरबीआई गवर्नर

महंगाई के खिलाफ लड़ाई जारी, ब्याज दरों में बदलाव हमारे कंट्रोल में नहीं: आरबीआई गवर्नर

Photo : Social Media

RBI Governor: नई दिल्ली, 24 मई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि महंगाई के खिलाफ लड़ाई जारी है लेकिन ब्याज दरों में बदलाव हमारे कंट्रोल में नहीं है। यह फैसला मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) स्थिति को देखते हुए लेती है। दास ने कहा कि भारतीय बैंकिंग प्रणाली स्थिर बनी हुई है।

शक्तिकांत दास ने बुधवार को यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सालाना सत्र 2023 को संबोधित करते हुए यह बात कही। आरबीआई गवर्नर ने महंगाई को लेकर कहा कि इसके खिलाफ लड़ाई जारी है। उन्होंने कहा कि ब्याज दर में वृद्धि को रोकना उनके हाथ में नहीं है, यह उस समय की जमीनी स्थिति पर निर्भर करता है।

महंगाई के खिलाफ लड़ाई जारी, ब्याज दरों में बदलाव हमारे कंट्रोल में नहीं: आरबीआई गवर्नर
Photo : Social Media

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि आंकड़े इस ओर इशारा कर रहे हैं कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 7 फीसदी से अधिक रह सकता है। शक्तिकांत दास ने कहा कि पूंजी, तरलता की मजबूत स्थिति और संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार के साथ भारतीय बैंकिंग प्रणाली स्थिर और मजबूत बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की उत्पादक जरूरतों को पूरा करने के लिए आरबीआई पर्याप्त नकदी सुनिश्चित करेगा।

महंगाई के खिलाफ लड़ाई जारी, ब्याज दरों में बदलाव हमारे कंट्रोल में नहीं: आरबीआई गवर्नर
Photo : Social Media

दास ने कहा कि मई में महंगाई दर अप्रैल के मुकाबले कमजोर रहने की उम्मीद है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि खुदरा महंगाई के अगले आंकड़े में यह 4.7 फीसदी से नीचे रहने की उम्मीद है। दरअसल, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर अप्रैल में 4.7 फीसदी रही थी। दास ने कहा कि रिजर्व बैंक देश की वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अर्थव्यवस्था को पूरा समर्थन देगा।

महंगाई के खिलाफ लड़ाई जारी, ब्याज दरों में बदलाव हमारे कंट्रोल में नहीं: आरबीआई गवर्नर
Photo : Social Media

इसे भी पढ़े-Domestic Stock Market: घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स में निचले स्तर से 400 अंक की रिकवरी

उन्होंने बताया कि रिजर्व बैंक ने अपने अबतक के अनुभव के आधार पर केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (सीबीडीसी) ढांचे को और बेहतर किया है। गौरतलब है कि आरबीआई ने अप्रैल में प्रमुख नीतिगत दर रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर यथावत रखते हुए सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि, आरबीआई मई, 2022 से अभी तक रेपो रेट में ढाई फीसदी की वृद्धि कर चुका है।

Article By Sunil

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Comments
scroll to top