Close

करोड़ो में कमेटी है महज 11 साल की यह बच्ची, शानदार बंगले और मर्सडीज की है मालकिन, जानें क्या करती हैं बिजनेस

एजेंसी। सुनने में भले ही भरोसा न हो, लेकिन यह सच है। 11 साल की यह बच्ची अपने काम काज से रिटायरमेंट ले किया है। वो भी तब जब वह हर महीने 1 करोड़ रुपये कमाती हो। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की यह 11 साल की बच्ची “पिक्सी कर्टिस” ने अपना करोड़ों का बिजनेज बीच में ही छोड़कर रिटायरनमेंट ले लिया है। बता दें कि पिक्सी कर्टिस ऑस्ट्रेलिया के मशहूर पब्लिक रिलेशन गुरु रॉक्सी जैसेंको (public relations guru roxy jesenko) की बेटी हैं। पिक्सी कर्टिस (Pixie Curtis) एक एंटरप्रेन्योर हैं। जिसने बहुत ही कम उम्र में अपना करोंड़ों का बिजनेस खड़ा लिया। महज 11 साल की उम्र में पिक्सी कर्टिस ने इतनी कमाई कर ली है कि आज वो मर्सडीज कार से चलती हैं। उनके पास एक बेहद शानदार बंगला भी है, जो कि करोड़ों का है।

यह है बिजनेस
दरअसल, पिक्सी ने बहुत कम उम्र में अपने पिता के बिजनेस में हाथ बंटाना शुरू कर दिया था। इसके बाद पिक्सी ने अपने ऑनलाइन टॉय स्टोर की शुरुआत कर दी। जो कि काफी हिट भी हो गया। आज से कुछ साल पहले फिजेट स्पिनर नाम का एक खिलौना बाजार में आया था, जिसे बच्चों ने काफी पसंद किया था। इसे पिक्सी ने ही मार्केट में उतारा था और इस स्पिनर की बदौलत ही पिक्सी हर महीने एक करोड़ों में कमाई करती थीं। इसके अलावा पिक्सी सोशल मीडिया के जरिए भी काफी कमाई करती हैं।

इस वजह से लिया रिटायरमेंट
हालांकि, पिक्सी ने अब बिजनेस से रिटायरमेंट ले लिया है। दरअसल वह अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए ऐसा किया है। बिजनेस करने के कारण पढ़ाई बीच में ही छूट गई थी। पिक्सी की मां का कहना है कि पिक्सी को अभी अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए और अपना बचपन भी एंजॉय करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Comments
scroll to top