Close

Asit Modi पर फिर लगे गंभीर आरोप, एक्ट्रेस को दी थी करियर बर्बाद करने की धमकी

Asit Modi पर फिर लगे गंभीर आरोप, एक्ट्रेस को दी थी करियर बर्बाद करने की धमकी

Photo : Social Media

TMKUC: पॉपुलर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस वक्त बड़े विवादों में फंसा हुआ है। अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल द्वारा इस धारावाहिक के निर्माता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद, शो में ‘बावरी’ की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री मोनिका भदौरिया ने भी निर्माता असित कुमार मोदी और परियोजना प्रमुख सोहिल रमानी पर उत्पीड़न के चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। 2013 से 2019 तक छह साल तक मोनिका ने इस हिट सीरियल में ‘बावरी’ का किरदार निभाया। अब उन्होंने ‘तारक मेहता..’ के मेकर्स पर आरोप लगाया है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि उनके शो छोड़ने के बाद मेकर्स ने उन्हें एक साल की सैलरी देने से साफ मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि गुरचरण सिंह, जेनिफर मिस्त्री, राज अनादकट और शैलेश लोढ़ा जैसे शो छोड़ने वालों का भी यही हाल हुआ। असित मोदी को ‘झूठा’ बताते हुए मोनिका ने कहा कि असित मोदी और सोहेल रमानी सेट पर एक्टर्स की काफी बेइज्जती करते हैं।

Asit Modi पर फिर लगे गंभीर आरोप, एक्ट्रेस को दी थी करियर बर्बाद करने की धमकी
Photo : Social Media

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘उन्होंने मुझे इतना टॉर्चर किया कि मैं सोचने लगी कि यहां काम करने से अच्छा सुसाइड है। उन्होंने मुझे मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया। वे मुझ पर चिल्लाते और गालियां देते थे। सोहिल कहते थे, हम आपको पैसे देते हैं। फिर हम जो कहें, वह आपको करना होगा।’

Asit Modi पर फिर लगे गंभीर आरोप, एक्ट्रेस को दी थी करियर बर्बाद करने की धमकी
Photo : Social Media

एक्ट्रेस ने उन दिनों की घटना को याद किया, जब उनकी दिवंगत मां का कैंसर का इलाज चल रहा था। यहां तक कि जब उनकी मां अस्पताल में थीं, तब भी निर्माता उन्हें सुबह जल्दी सेट पर आने के लिए कहते थे। उन्हें बिना काम के ही सेट पर बुला लिया जाता था। उस वक्त उनका कोई सीन भी नहीं था। उसने दावा किया है कि उसकी मां की मृत्यु के बाद भी असित मोदी ने उसे कभी फोन नहीं किया।

Asit Modi पर फिर लगे गंभीर आरोप, एक्ट्रेस को दी थी करियर बर्बाद करने की धमकी
Photo : Social Media

इसे भी पढ़े-Anjali Arora का नया लुक आया सामने फैंस की बढ़ी धड़कन, कहा – यह क्या हुआ आपको 

मोनिका ने आरोप लगाया कि प्रोड्यूसर ने उनका करियर बर्बाद करने की धमकी दी थी। मोनिका ने कहा, ‘असित कुमार मोदी ने मुझे मुंबई में काम न करने देने की धमकी दी थी। मैं पहले से ही अपनी मां को खोने के सदमे से गुजर रही थी और यहां वह मेरा करियर बर्बाद करने की धमकी दे रहे थे। इससे मेरे करियर पर काफी असर पड़ा। बाद में मुझे काम पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा।’

Article By Sunil

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Comments
scroll to top