Amitabh Bachchan: बिग बी अमिताभ बच्चन ने अपने 50वें जन्मदिन पर मीडिया से बात की. इस दौरान मीडिया ने अभिनेता से उनकी निजी जिंदगी और रेखा को लेकर कई तीखे सवाल पूछे। जिसके जवाब में अमिताभ मीडिया को खूब खरी-खोटी सुना रहे थे, लेकिन इंटरव्यू के बाद जब वे लंच करने गए तो जया बच्चन की वजह से उनका गुस्सा सभी के सामने फूट पड़ा.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी 3 जून 1973 को हुई थी। शादी के कुछ साल बाद भी दोनों एक-दूसरे से प्यार करते रहे। लेकिन आज हम आपको उनकी जिंदगी का वो अनसुना पक्ष बताने जा रहे हैं जब एक रैली में अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन को डांट लगा दी थी।

हुआ यूं कि इंटरव्यू के बाद मीडिया ने अमिताभ बच्चन के लिए लंच का आयोजन किया। जहां वह जया को लेकर पहुंचे। इस दौरान जया ने उनसे पूछा, ‘क्या मैं आपको चावल परोसूं?’ तो फिर क्या था. मीडिया के सवाल पर अमिताभ जया पर भड़क गए.

इसे भी पढ़े- MP का एक ऐसा गांव जहां फसलों को पिलाई जाती है शराब, जानिए क्या है वजह
मीडिया के सामने जया पर भड़के अमिताभ और कहा- ‘तुम्हें पता है मैं चावल नहीं खाता, तो मुझसे क्यों पूछ रहे हो…’ पत्रकार करण थापर ने अपनी किताब ‘डेविल्स एडवोकेट: द अनटोल्ड स्टोरी’ में कहा है. मैंने किया बता दें कि अमिताभ ने जया बच्चन से शादी की थी। लेकिन उन्होंने कई फिल्मों में साथ काम कर रेखा को दिल दे दिया।
Article By Sunil
follow me on facebook