Rishi Kapoor ने पकड़ लिए थे राजकुमार हिरानी की मां के पैर, बेटे को मिल गई 500 करोड़ की कमाने वाली फिल्म

Rishi Kapoor ने पकड़ लिए थे राजकुमार हिरानी की मां के पैर, बेटे को मिल गई 500 करोड़ की कमाने वाली फिल्म

Rishi Kapoor: इंडस्ट्री में ऐसे कई मशहूर निर्देशक हैं जिनकी फिल्मों का हिस्सा बनने में बड़े-बड़े सितारे दिलचस्पी रखते हैं। उनमें से एक हैं राजकुमार हिरानी. जिनकी फिल्में लोगों को गुदगुदाती हैं और साथ ही एक सरल संदेश भी देती हैं जो जिंदगी बदलने की ताकत रखती है। आज राजकुमार हिरानी अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर उन्होंने अपने और ऋषि कपूर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया.

जब फिल्म देख ऋषि कपूर हो गए थे फिदा

राजकुमार हिरानी ने अपने करियर में अब तक जितनी भी फिल्में की हैं वे सभी ब्लॉकबस्टर हिट रही हैं। इनमें से एक थी ‘लगे रहो मुन्नाभाई’। संजय दत्त की फिल्म हिट रही और ऋषि कपूर इसे देखकर इतने खुश हुए कि जब एक इवेंट में उनकी मुलाकात राजकुमार हिरानी की मां से हुई तो उन्होंने उनकी टांग पकड़ ली और हिरानी को जीनियस बता दिया. उस वक्त ऋषि कपूर ने कहा था- मुझे उम्मीद है कि वह एक दिन मेरे बेटे के साथ काम करेगा।

Rishi Kapoor ने पकड़ लिए थे राजकुमार हिरानी की मां के पैर, बेटे को मिल गई 500 करोड़ की कमाने वाली फिल्म
Media Image

और ये वाकई में हुआ. पीके में कैमियो के बाद रणबीर कपूर राजकुमार हिरानी की संजू में हीरो बने। यह फिल्म संजय दत्त की बायोपिक थी जिसमें रणवीर मुख्य भूमिका में थे और उन्होंने संजय दत्त के किरदार को इस तरह से जिया था कि यकीन करना मुश्किल था। संजू 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई और कम समय में 500 करोड़ रुपये कमाए। आज भी जब रणवीर के करियर की सुपरहिट फिल्मों की बात होती है तो सबसे पहला नाम संजू का आता है।

Rishi Kapoor ने पकड़ लिए थे राजकुमार हिरानी की मां के पैर, बेटे को मिल गई 500 करोड़ की कमाने वाली फिल्म
Media Image

हिरानी ने 20 सालों में दी 5 फिल्में
राजकुमार हिरानी का करियर दो दशक का है लेकिन इन 20 सालों में उन्होंने सिर्फ 5 फिल्में की हैं लेकिन हर फिल्म की खासियत देखिए। उनकी पहली फिल्म 2003 में रिलीज हुई मुन्नाभाई एमबीबीएस थी।

Rishi Kapoor ने पकड़ लिए थे राजकुमार हिरानी की मां के पैर, बेटे को मिल गई 500 करोड़ की कमाने वाली फिल्म
Media Image

इस फिल्म ने न सिर्फ हिरानी को मशहूर किया बल्कि संजय दत्त के करियर को भी बढ़ावा दिया। इसके बाद मुन्नाभाई, 3 इडियट्स, पीके और संजू आईं। इन पांचों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाया ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है.