Chhath Puja 2023: सूर्य पूजा के छठ महापर्व के अवसर पर रविवार की शाम व्रत रखने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। इस समय छठ मैया महा जागरण का भी आयोजन किया गया. इसमें पूर्वाचल समुदाय के लोग छट मैयड़ के समक्ष माथा टेकते हैं।
सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व का समापन हो गया. इस समय पूर्वाचल समाज के लोगों ने बाबा शीतलपुरी डेरा घाट पर पूजा-अर्चना की. इस समय महिलाएं उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत समाप्त करती हैं।

इससे पहले रविवार शाम को इसी घाट पर सूर्य पूजा के छठ महापर्व के अवसर पर व्रत कर रहे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। रविवार की रात छठ मैया महा जागरण का भी आयोजन किया गया है. इसमें पूर्वाचल समुदाय के लोग छट मैयड़ के समक्ष माथा टेकते हैं।

पूर्वाचल जन विकास समिति के अध्यक्ष जयकिशन राय ने बताया कि सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण के साथ पर्व का समापन हो गया। पर्व को लेकर पूर्वाचल समाज के लोगों में खासा उत्साह रहा। इस महोत्सव के आयोजन में जिला प्रशासन ने समिति को पूरा सहयोग दिया है. इसके लिए वह प्रशासन के आभारी हैं। उन्होंने कहा, इस बार समिति ने आठवां छठ पर्व मनाया.