CG Election 2023: चुनावी मौसम में सट्टा बाजार गर्म है. पहले टिकट बंटवारे पर लाखों रुपये का दांव लगता था. अब ईवीएम में कैद बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत-हार पर सट्टा लगना शुरू हो गया है. सबसे ज्यादा दिलचस्पी कुरूद और धमतरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों में है। जीतने वाले उम्मीदवारों का मूल्य तीन गुना हो गया है। ऐसे में सट्टेबाज सक्रिय रहते हैं. हारे हुए प्रत्याशियों पर भी दांव लगाया जा रहा है.
विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पार्टी ने सबसे पहले सिहावा विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी की घोषणा की। फिर विधानसभा के लिए धमतरी और कुरूद की घोषणा की गई। जबकि कांग्रेस ने केवल कुरूद विधानसभा क्षेत्र के लिए ही प्रत्याशियों की घोषणा की थी। सिहावा और धमतरी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

बहुचर्चित धमतरी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा को लेकर धमतरी शहर और गांव में लाखों रुपए का दांव लगा है। अब 17 नवंबर को जिले समेत प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ है। भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य दलों और निर्दलियों का भविष्य ईवीएम मशीनों में बंद है। इस बीच जिले की सिहावा, धमतरी और कुरुद विधानसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत और हार को लेकर सट्टा बाजार अभी से गर्म हो गया है। सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं.

दोनों प्रत्याशियों के बीच जीत-हार की भावना शुरू हो गई है। 50 हजार रुपये से लेकर लाखों रुपये तक का दांव अभी से लगाया जा रहा है. कुछ सट्टेबाजों के मुताबिक धमतरी और कुरूद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों पर सबसे ज्यादा दांव लगाया जा रहा है. जीतने वाले उम्मीदवारों के लिए तिगुनी कीमत है, लेकिन हारने वाले उम्मीदवारों के लिए कम।
ऐसे में दोनों ही विधानसभा क्षेत्र के संभावित विजेता पर लाखों रुपये का दांव लगा रहे हैं, ऐसी चर्चा शहर के विभिन्न हिस्सों में है. वहीं सिहावा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों पर भी दांव लगाया जा रहा है.
क्षेत्र में सटोरिया सक्रिय
अवैध सट्टे के कारोबार से जुड़े लोग आगामी तीन दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे पर सट्टा लगा रहे हैं. शहर के लालबगीचा, आमापारा, रामबाग और मकेश्वर वार्ड सहित हाई-प्रोफाइल सट्टा से जुड़े लोग भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत-हार पर लाखों रुपए का दांव लगा रहे हैं। प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी धमतरी शहर और आसपास के गांवों में सट्टेबाजी शुरू हो गई है।
पुलिस की बनी हुई है नजर
एएसपी धमतरी, मधुलिका सिंह का कहना है कि
सट्टा के अवैध कारोबार पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। यदि शहर व गांवों में चुनावी रिजल्ट पर सट्टा की पुख्ता जानकारी मिलती है, तो पुलिस कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस तक कोई खबर नहीं है।