MP Election Live Update: एमपी में मतदान का महाकुंभ शुरू हो चुका है. आम लोगों के साथ-साथ नेता भी वोट डालने आ रहे हैं. छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी कमल नाथ ने सुबह 7:52 बजे सबसे पहले वोट डाला। तो एडोर 2 से रमेश मेंदोला मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला.
कमलनाथ की बीजेपी से शिकायत
मैं जनता पर भरोसा कर रहा हूं. मैं कोई शिवराज नहीं हूं जो कह सकूं कि मैं इतनी सीटें जीतूंगा।’ पहले भाजपा के पास पुलिस, प्रशासन और पैसा था। मुझे लोगों पर भरोसा है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘मुझे एक वीडियो मिला जिसमें बीजेपी शराब बांट रही है.

रीवा से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला ने डाला।
दतिया से बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा ने भी मतदान किया. इंदौर सांवेर से भाजपा प्रत्याशी तुलसी राम सिलावट ने मतदान किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया मतदान. भाजपा से नाराज पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व विधायक रंजना बघेल ने मनवर में मतदान किया।

देपालपुर चुनाव ब्रेकिंग
कांग्रेस भाजपा दोनो प्रत्याशियो ने इंदौर में अपने बूथ पर किया मतदान ।
कांग्रेस से विशाल पटेल ने अपनी पत्नी कुसुम पटेल के साथ किया मतदान।
भाजपा के मनोज पटेल ने पत्नी मंगलेश पटेल के साथ किया मतदान।
भोपाल: बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर ने डाला वोट
भोपाल गोविंदपुरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर ने अपने ससुर पूर्व सीएम बाबूलाल गौर का आशीर्वाद लिया ।
पूर्व सीएम का आशीर्वाद लेकर घर से निकलीं कृष्णा गौर
सागर: कांग्रेस की महिला प्रत्याशी निधि जैन ने डाला वोट
सागर से कांग्रेस की महिला प्रत्याशी निधि सुनील जैन अंबेडकर वार्ड में मतदान के लिए पहुंची। इस दौरान उनके पति सुनील जैन भी मौजूद रहे।
आपको बता दें निधि सुनील जैन भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन की बहू हैं। सागर में जेठ बहु के बीच हो रहा चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प है।
टीकमगढ़: पूर्व सीएम उमा भारती ने डाला वोट
जिले की टीकमगढ़ विधानसभा के अपने गांव डूंडा में पूर्व सीएम उमा भारती डूंडा गांव में मतदान किया।
पूर्व सीएम उमा भारती ने सभी से मतदान करने अपील की है ।
आगर मालवा : बीजेपी प्रत्याशी माधव सिंह ने किया मतदान
भाजपा प्रत्याशी माधव सिंह मधु गेहलोत ने मतदान केंद्र क्रमांक 143 पर किया मतदान । बोले खिलेगा “भाजपा का कमल”
बालाघाट: भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल ने डाला वोट
खनिज विकास निगम अध्यक्ष और वारासिवनी से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल ने सपरिवार मतदान किया ।
छिंदवाड़ा: सांसद नकुलनाथ को बूथ पर रोका
वार्ड नंबर 25 के बूथ 176 पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद नकुलनाथ बूथ के अंदर जाने से रोका।
प्रत्याशी, निर्वाचन अभिकर्ता के अलावा और कोई नहीं जा सकता बूथ के अंदर…छिंदवाड़ा शहर के बरारीपूरा क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 के बूथ क्रमांक 176 का मामला
नागदा : कांग्रेस विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने किया मतदान
कांग्रेस विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने कांग्रेस की जीत का दावा किया । कांग्रेस विधायक दिलीप सिंह गुर्जर कहा- मतदाता महंगाई , भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर भाजपा के खिलाफ वोट कर रहा है।
गाडरवारा : सांसद उदय प्रताप सिंह ने किया मतदान
गाडरवारा में सांसद उदय प्रताप सिंह ने मतदान किया .सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए ।
देवास :भाजपा प्रत्याशी गायत्रीराजे पवार ने किया मतदान
भाजपा प्रत्याशी गायत्रीराजे पवार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । साथ ही लोगो से की अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील भी की । मप्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार और अपनी जीत को लेकर भी आई आश्वस्त ।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने किया मतदान
जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज ने किया मतदान, कहा- एमपी में कमल खिलेगा ।
अन्तर्राष्ट्रीय महिला पहलवान ने डाला अपना पहला मत
मतदान के महाकुम्भ में मतदाताओ में काफी उत्साह दिख रहा है ,खासकर युवा महिला मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है।
वही अंतरराष्ट्रीय पहलवान हंसा बहन माही राठौर गोवा से अपना पहला वोट डालने के लिए देपालपुर पहुंची व अपना मत डालकर काफी खुश हुई।
साथ ही कई युवा बेटियों ने भी मतदान करने के बाद अपने खुलकर विचार व्यक्त किया।
उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि “सभी मतदाताओं को अपना-अपना मत और मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और घर से निकलना चाहिए ।
वहीं उन्होंने घर से नहीं निकलने वाले मतदाताओं को भी मतदान करने अपील की।