अमृता सिंह जहां सैफ अली खान को फ्राइंग पैन से मारना चाहती थीं, पति की इन चीजों से हर वक्त परेशान रहती थीं सारा अली खान की मम्मी

अमृता सिंह जहां सैफ अली खान को फ्राइंग पैन से मारना चाहती थीं, पति की इन चीजों से हर वक्त परेशान रहती थीं सारा अली खान की मम्मी

बॉलीवुड में एक ऐसा कपल है जिनकी ना सिर्फ शादी बल्कि तलाक भी हमेशा सुर्खियों में रहा है। हम बात कर रहे हैं छोटे नवाब यानी सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की। इस जोड़े ने सार्वजनिक मंचों पर अपनी शादीशुदा जिंदगी के काले राज उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसके बाद बच्चों की कस्टडी को लेकर दोनों के बीच हुई लड़ाई को लेकर लोग खूब ड्रामा देखते हैं.

आपको बता दें कि सैफ और अमृता की शादी 1991 में हुई थी, जब सैफ अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे और अमृता बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल थीं। वैसे तो आप उनके झगड़े के कई किस्से जानते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

अमृता सिंह जहां सैफ अली खान को फ्राइंग पैन से मारना चाहती थीं, पति की इन चीजों से हर वक्त परेशान रहती थीं सारा अली खान की मम्मी
Media Image

सैफ अली खान को लेकर इनसिक्योर थीं अमृता सिंह

सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी हमेशा खबरों में रहती है। वजह ये थी कि अमृता सैफ से 12 साल बड़ी थीं। अमृता और सैफ ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली और फिर जब ये दोनों सामने आए तो सिमी गरेवाल के टॉक शो में दोनों ने अपनी जिंदगी और लव लाइफ के कई राज खोले. पहली नजर में कोई भी यही कहेगा कि ये दोनों एक खुशहाल शादीशुदा परफेक्ट कपल हैं, लेकिन शो में बातचीत के दौरान कई ऐसे खुलासे हुए जिससे दोनों के बीच किसी तरह की अनबन शुरू होने के संकेत मिले।

अमृता सिंह जहां सैफ अली खान को फ्राइंग पैन से मारना चाहती थीं, पति की इन चीजों से हर वक्त परेशान रहती थीं सारा अली खान की मम्मी
Media Image

जब अमृता ने कहा, मन करता है सैफ का…

इस इंटरव्यू के दौरान अमृता सिंह ने ऐसी बातें कहीं जिससे आपको पता चल जाएगा कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अमृता ने कहा कि सैफ अली खान के करीब रहने और दूसरी अभिनेत्रियों के साथ काम करने को लेकर वह काफी असुरक्षित महसूस करती थीं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कभी-कभी उनकी सैफ से लड़ाई हो जाती थी और वो सैफ के सिर पर फ्राइंग पैन मार देते थे. अमृता ने इंटरव्यू में कहा, ‘अगर मैं कहूं कि मैंने ऐसा नहीं किया तो मैं झूठ बोलूंगी। हमारी अपनी समस्याएं हैं, हमारे अपने झगड़े हैं। मुझे लगता है कि एक महिला के लिए असुरक्षित महसूस करना सामान्य बात है। मैं रोई, मैं लड़ी, मैंने वो सामान्य चीजें कीं जो कोई भी महिला करती। मैं सैफ के सिर पर फ्राइंग पैन से वार करना चाहती थी.

अमृता सिंह जहां सैफ अली खान को फ्राइंग पैन से मारना चाहती थीं, पति की इन चीजों से हर वक्त परेशान रहती थीं सारा अली खान की मम्मी
Media Image

बहस, बवाल और आरोपों के बीच हुए अलग

सैफ अली खान और अमृता सिंह 2004 में अलग हो गए। हालाँकि, उनका ब्रेकअप बहुत नाटकीय था। पहले तो दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए, इसके अलावा अमृता सिंह ने अपनी शादी को लेकर भी कई राज खोले और सैफ को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं, सैफ अली खान ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया कि अमृता को दी गई बड़ी रकम इकट्ठा करने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी थी. उस वक्त अमृता सिंह को 5 करोड़ रुपए गुजारा भत्ता मिलता था।