Singrauli News: हाइवा की टक्कर से बाइक सवार युवती की मौत

Singrauli News: हाइवा की टक्कर से बाइक सवार युवती की मौत

Singrauli News Today: सिंगरौली 11 नवम्बर। कोतवाली बैढऩ समीपस्थ गनियारी -बीजपुर रोड नो एंट्री के पास आज तड़के 5 बजे एक मोटर साइकिल पर चार लोग सवार थे जिसमें हाइवा को ओव्हरटेक करने के दौरान मोटर सायकल सवार फिसलकर गिर पड़े। मोटर सायकिल में चालक सहित चार लोग सवार थे। इस घटना में मोटर सायकिल सवार युवती की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। अन्य तीन घायलों को इलाज जिला चिकित्सालय सह ट्रामों सेंटर में चल रहा है।

Singrauli News: बैढऩ कोतवाली थाना अंतर्गत आज तड़के सुबह लगभग 5 बजे पर ओरगाई गाँव से बरगवां के लिये जा रहे थे। तभी रास्ते गनियारी में नो एंट्री जोन के पास हाइवा वाहन एमपी 66 जी 0115 ओवरटेक के चक्कर में मोटर साईकिल सवार ने ठोक दिया तभी सवार रोशनी साकेत पिता रामभरोसे साकेत उम्र 18 वर्ष निवासी डगा बरगवा की मौत हो गयी और वही कविता साकेत पिता दद्दूलाल साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी डगा बरगवा,

Singrauli News: हाइवा की टक्कर से बाइक सवार युवती की मौत
Media Image

उमेश साकेत पिता अनिल साकेत उम्र 16 वर्ष और विद्यासागर साकेत पिता बाकेलाल साकेत उम्र 18 दोनों ओरगाई गाँव के निवासी है । तीनो को हाथ पैर मे गंभीर चोटे आयी है।

Singrauli News: हाइवा की टक्कर से बाइक सवार युवती की मौत
Media Image

घटना उपरांत स्थानीय जन एवं कोतवाली पुलिस पीसीआर की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ घायलों का उपचार जारी है। वहीं कोतवाली पुलिस के द्वारा मृतिका का पीएम कराकर अंतिम संस्कार करने हेतु गृह ग्राम डगा बरगवा रवाना करा दिया ।