Singrauli News Today: सिंगरौली 11 नवम्बर। आगामी त्योहारो को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर अरूण परमार के निर्देशानुसार एवं एसडीएम सिंगरौली राजेश शुक्ला के मार्गदर्शन में दल गठित कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकुंद झारिया के द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का जांच कर नमूना कार्रवाई की गई।
Singrauli News: खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा राजस्थान स्वीट्स बिलौजी से खोवा बर्फी बीकानेर स्वीट्स बिलौजी से कलाकंद बीकानेरी गुप्ता स्वीट्स नवजीवन विहार से मगज लड्डू, राजस्थान भंडार विंध्यनगर से बर्फी एवं मिल्क केक के नमूने लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उक्त कार्यवाही के दौरान प्रदीप तिवारी उमेश नामदेव का संक्रिय योगदान रहा।