Mukesh Ambani: दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में अहम स्थान रखने वाले मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को एक एसयूवी गिफ्ट की है। यह देश की सबसे महंगी एसयूवी बताई जा रही है। इस एसयूवी का नाम रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज है। इसकी कीमत करोड़ों रुपये है. मुकेश अंबानी नीता अंबानी को पहले भी कई तोहफे दे चुके हैं।
मुकेश अंबानी ने एक बार नीता अंबानी को करोड़ों रुपये का लग्जरी जेट गिफ्ट किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीता अंबानी को गिफ्ट की गई एसयूवी लाल रंग की है। Z Plus को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर सुरक्षा घेरे में देखा गया था। यह एसयूवी कई मायनों में खास है। यह काफी विलासिता है.

कितनी है कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीता अंबानी को गिफ्ट की गई एसयूवी की कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मुकेश अंबानी के पास कई कारें हैं। इनमें रोल्स रॉयस, बेंटले, लैंड रोवर रेंज रोवर, कैडिलैक, टेस्ला, पोर्श, फेरारी, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, लेक्सस, वोल्वो और टोयोटा आदि शामिल हैं। इनकी कीमत करोड़ों रुपये है।
150 से ज्यादा गाड़ियां
अंबानी परिवार के सभी सदस्यों के पास कई लग्जरी कारें हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई स्थित अंबानी के घर के गैराज में 150 से ज्यादा कारें हैं। अब इसमें कलिनन ब्लैक बैज कार भी शामिल हो गई है। इस कार को देखने वाले लोग इसे देखते ही रह जाते हैं। इस लग्जरी एसयूवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों को ये AYUV काफी पसंद आ रही है.

लग्जरी चीजों का कलेक्शन
मुकेश अंबानी के घर में कई लग्जरी चीजें हैं। नीता अंबानी के पास लग्जरी सामानों का शानदार कलेक्शन है। हम आपको बता दें कि रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने पिछले बुधवार को स्वदेश स्टोर का उद्घाटन किया था। इसके जरिए रिलायंस का लक्ष्य देश के हजारों कारीगरों की मदद करना है।