MP Election 2023: सतना में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, 10 सालों में गरीबों के खाते में डाले गए 33 लाख करोड़ रुपये

MP Election 2023: सतना में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, 10 सालों में गरीबों के खाते में डाले गए 33 लाख करोड़ रुपये

MP Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के सतना में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनावी रैली की. इस दौरान उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने देश के गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर दिये हैं. उन्होंने कहा कि मैंने मुफ्त राशन योजना को अगले पांच साल तक बढ़ाने का संकल्प लिया है. उन्होंने राज्य की जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील भी की. पीएम मोदी ने कहा कि आपका हर वोट दिल्ली में मोदी को मजबूत करने और राज्य में कांग्रेस को सत्ता से बाहर रखने में मदद करेगा।

भाजपा को बताया गरीब हितैषी

पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों के पास घर हो, मुफ्त राशन हो, मुफ्त इलाज हो. इसके लिए बीजेपी सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है. उन्होंने दावा किया कि देश का पैसा गरीबों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो देश का लाखों रुपया 2जी घोटाला, कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला और हेलीकॉप्टर घोटाला में चला गया. मोदी ने घोटाले भी रोके और कांग्रेस के भ्रष्टाचार के समय जो बिचौलिए थे, उन्हें भी रोका।

MP Election 2023: सतना में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, 10 सालों में गरीबों के खाते में डाले गए 33 लाख करोड़ रुपये
Media Image

10 साल में 33 लाख करोड़ रुपये से गरीबों की मदद का दावा किया गया है

प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया है कि बीजेपी सरकार ने सरकारी योजनाओं का पैसा गरीबों के बैंक खाते में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस गलती पर आई तो सरकार से मिलने वाली आपकी सारी मदद बंद कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 10 साल में बीजेपी सरकार ने 33 लाख करोड़ रुपये सीधे गरीबों के बैंक खाते में भेजे हैं. उसमें से एक रुपया भी नहीं निकाला जा सका। प्रधानमंत्री ने कहा कि फर्जी लाभार्थी घोटाला इस बात का जीता-जागता सबूत है कि कांग्रेस गरीबों का हक कैसे छीनती है.

MP Election 2023: सतना में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, 10 सालों में गरीबों के खाते में डाले गए 33 लाख करोड़ रुपये
Media Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सतना पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने यहां बिमान पट्टी के पास मैदान में बीजेपी उम्मीदवारों की ओर से आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित किया. प्रधानमंत्री दिल्ली से विशेष विमान से खजुराहो पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर से सतना पहुंचे। हम आपको बता दें कि 15 दिनों में पीएम मोदी का यह जिले का दूसरा दौरा होगा. दरअसल, 17 नवंबर को राज्य की सभी 230 सीटों पर मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी.