MP Election 2023: कमलनाथ ने साधा शिवराज पर निशाना, कहा- घोटाले और भ्रष्टाचार में डूबी है बीजेपी सरकार.

MP Election 2023: कमलनाथ ने साधा शिवराज पर निशाना, कहा- घोटाले और भ्रष्टाचार में डूबी है बीजेपी सरकार.

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. ऐसे में राज्य में सियासी हलचल तेज है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमल नाथ ने बुन्देलखंड के सागर जिले के बांदा विधानसभा क्षेत्र, सुरखिर राहतगढ़ और बादामहलरा विधानसभा क्षेत्रों में सार्वजनिक सभाओं को संबोधित किया।

उम्मीदवारों के लिए सार्वजनिक बैठकें

उन्होंने बांदा में जनसभा की और सुरखी से कांग्रेस प्रत्याशी तरवर लोधी, नीरज शर्मा के लिए समर्थन मांगा. इस दौरान कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा और भ्रष्टाचार और घोटालों का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तरवर लोधी कांग्रेस और आपके प्रति सम्मान रखते थे और उन्होंने कोई डील नहीं की.

MP Election 2023: कमलनाथ ने साधा शिवराज पर निशाना, कहा- घोटाले और भ्रष्टाचार में डूबी है बीजेपी सरकार.
Media Image

तरवर लोधी ने रखा कांग्रेस का सम्मान

मंच से संबोधित करते हुए कमल नाथ ने कहा, ‘मैं आपको वो बताना चाहता हूं जो तरवर आपको नहीं बताएंगे. किसी ने मुझे बताया कि तरवर लोधी भी अनुबंध पर हस्ताक्षर करने गए हैं. क्या तरवर लोधी भी कर सकते हैं डील? मैंने तरवार को फोन किया. तरवर ने कहा, मुझे 20 करोड़ रुपये का ऑफर मिला. मैंने जवाब दिया, आप मुझे 120 करोड़ रुपये भी दोगे तो भी मैं नहीं आऊंगा. ये तरवर लोधी जो कांग्रेस के प्रति आपके साथ ईमानदार थे, आपका सम्मान करते थे.

MP Election 2023: कमलनाथ ने साधा शिवराज पर निशाना, कहा- घोटाले और भ्रष्टाचार में डूबी है बीजेपी सरकार.
Media Image

कांग्रेस सरकार ने बुंदेलखंड को पैकेज दिया था, हो गया घोटाला

कमलनाथ ने कहा, मैंने आठ हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिया. अगर 8000 करोड़ रुपये का घोटाला न होता तो ये मांगें न होतीं. कितना बड़ा कांड है! घोटालों की सरकार, भ्रष्टाचार की सरकार आपके सामने है। एक ही नारा है, पैसा दो और काम पाओ।

MP Election 2023: कमलनाथ ने साधा शिवराज पर निशाना, कहा- घोटाले और भ्रष्टाचार में डूबी है बीजेपी सरकार.
Media Image

प्रदेश का नौजवान हाथों में चाहता है काम

उन्होंने कहा, प्रदेश में एक करोड़ युवा बेरोजगार हैं. आज के युवाओं में एक ललक है, आज के युवा को कमीशन नहीं चाहिए. वह अपने हाथों को काम चाहते हैं और इस सरकार पर किसी को भरोसा नहीं है।’ कोई भी निवेश करने को तैयार नहीं है. जो लोग अपना उत्पाद बेचना चाहते हैं वे पंजाब और हरियाणा में उद्योग स्थापित कर रहे हैं। कोई बांदा, सागर या इंदौर नहीं आता.

शिवराज सिंह पर जमकर साधा निशाना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कमल नाथ ने कहा, ‘मैं पूछना चाहता हूं कि अपने 18 साल के शासनकाल में शिवराज सिंह चौहान ने आपको क्या दिया?

MP Election 2023: कमलनाथ ने साधा शिवराज पर निशाना, कहा- घोटाले और भ्रष्टाचार में डूबी है बीजेपी सरकार.
Media Image

कमलनाथ ने प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था के लिए शिवराज को जिम्मेदार ठहराया.