MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की जिन 4 सीटों पर सबसे कड़ा मुकाबला होगा, दिग्गज भी हो सकते हैं ढ़ेर

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की जिन 4 सीटों पर सबसे कड़ा मुकाबला होगा, दिग्गज भी हो सकते हैं ढ़ेर

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में अब ज्यादा दिन दूर नहीं हैं. राज्य की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होना है। आज हम आपको मध्य प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर पूरे प्रदेश की जनता की नजर है। इस सीट पर दिग्गज अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं.

इंदौर-1

प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली इंदौर-1 सीट से इस बार बीजेपी ने कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा है. आपको बता दें कि ये वही बीजेपी नेता हैं जिन्होंने हाल ही में राज्य सरकार के अधिकारियों को लेकर विवादित बयान दिया था. विजयवर्गीय कभी चुनाव नहीं हारे हैं, इसलिए वह मौजूदा कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की जिन 4 सीटों पर सबसे कड़ा मुकाबला होगा, दिग्गज भी हो सकते हैं ढ़ेर
Media Image

सतना

सतना विधानसभा सीट की बात करें तो इस बार बीजेपी ने मौजूदा सांसद गणेश सिंह को मैदान में उतारा है. हम आपको बता दें कि गणेश सिंह चार बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. वह कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाह को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यहां मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है क्योंकि बीजेपी के बागी शिवा अलग ही राग अलाप रहे हैं. माना जा रहा है कि वह बीएसपी से चुनाव लड़ सकते हैं, अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी को ब्राह्मण वोट का नुकसान हो सकता है.

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की जिन 4 सीटों पर सबसे कड़ा मुकाबला होगा, दिग्गज भी हो सकते हैं ढ़ेर
Media Image

सुरखी

सुरखी विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी ने गोविंद सिंह राजपूत को मैदान में उतारा है. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के नीरज शर्मा से है. हम आपको बता दें कि गोविंदा को ज्‍योतिरादित्य सिंधिया का करीबी माना जाता है।

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की जिन 4 सीटों पर सबसे कड़ा मुकाबला होगा, दिग्गज भी हो सकते हैं ढ़ेर
Media Image

बिजावर

यह राज्य के छतरपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, जो बाघेलखंड क्षेत्र में आता है। इस सीट पर भी कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी ने यहां से बब्लू शुक्ला को टिकट दिया है, जो 2018 में समाजवादी पार्टी से चुनाव जीते थे और बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे. उधर, कांग्रेस ने यहां से चरण सिंह यादव को बब्लू शुक्ला के खिलाफ मैदान में उतारा है।